ऐसे 5 डिओडोरेंट जो इंडिया में पोपुलर रहे | 5 Best long lasting deodorant in india

हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप आशा करते है आप ठीक होंगे l 5 Best long lasting deodorant in india ये डिओडोरेंट जायदा महंगे भी नही है हर किसी के बजट मे आसानी से आ जायंगे l जो एक महंगे डिओडोरेंट की तरह अच्छी कावालटी और अच्छी गंध देते है

हमारे देश इंडिया मे 7 से 8 महीने गर्मी के होते है इन महीनो मे आप  को पता ही है की हमे चलते फिरते ही बहूत पसीना आ जाता है l वैसे तो पसीना आना हमारी बॉडी के लिए अच्छा भी है पर इस पसीने से हमरे शरीर से पसीने की बहूत बदबू आने लगती है l

अगर हम किसी पार्टी या ऑफिस मे है हमारे बॉडी से पसीने की बदबू आ रही और हमको ऐसा कोई बोल दे की आप से पसीने की दुर्गन्ध आ रही है तो सोचो आप को कितनी शर्मिन्दा होना पड़ेगा l आपकी इसी शर्मिन्दगी को दूर करने के लिए 5 ऐसे डिओडोरेंट के बारे मे बतायंगे जो की आप को पसीने से निजात देंगे l

 

डिओडोरेंट को कहा इस्तमाल करे ? 

डिओडोरेंट को वैसे तो दिन या रात को किसी भी समय इस्तमाल किया जा सकता है इसके लिए कोई टाइम फिक्स नही है l  इसको सुबह नहाने के बाद सीधा बॉडी पर स्प्रे कर सकते है दिन भर के कम काज के बाद आप को किसी पार्टी को अटेंड करने जाना है l

इंस्टेंट फ्रेशनेस चाहिए तो डिओडोरेंट ही एक उपाय है जो एक दम से फ्रेशनेस दे और तरोताजा कर देगा आप अच्छे से स्मेल करोगे और बॉडी से एक अच्छी गंध निकलेगी l डिओडोरेंट का इस्तमाल आप एक्सरसाइज या gym जाने से पहले भी कर सकते है l

हमने जब  डिओडोरेंट के बारे मे सर्च किया तो कुछ जेंटलमैन के ये भी प्रसन थे l और इन प्रसन के आधार पर हमने डिओडोरेंट को शामिल किया है l

  • What is the longest lasting men’s deodorant ? 
  • Best long lasting deodorant in India for male ? 
  • Good smelling deodorant for men ? 
  • Best men’s deodorant for sensitive skin ? 

What is it bad to sleep with deodorant on क्या डिओडोरेंट के साथ सोना हमारे लिए अच्छा है  

अगर आप अपने स्वस्थ के बारे मे सोचते है तो हम आप को यही राय देंगे की इसको सोते समय इसतमल न करे l क्योंकि डिओडोरेंट हमारे  शरीर के रोमछिद्रों को बंद कर देता यह शरीर से पसीना भी निकलने नही देता जो सोते समय हमारी बॉडी के लिए सही नही है l

हर किसी के दिमाग ये भी प्रसन आता है की What is the most effective men’s deodorant ?  हमने इस आर्टिकल मे उन डिओडोरेंट को शामिल किया है जिनकी महक स्मूथ है l

डिओडोरेंट खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखे

इन को online और offline दोनों तरह से ख़रीदा जाता है पर डिओडोरेंट को खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखे l

  1. ये सीधा हमारी बॉडी की स्किन के संपर्क मे आता है इसलिए अपने शरीर पर स्प्रे करने से पहले अपने आर्म पर try करने के बाद ही इस्तमाल करे l
  2. अगर आप की स्किन sensitive है डिओडोरेंट का इस्तमाल न करे l
  3. अगर आप की स्किन कही से कटी है  लाल है जलन हो रही तब भी इसके इस्तमाल से दूर रहे l
  4. एक अच्छे और भरोसेमंद डिओडोरेंट ब्रांड का ही इस्तमाल करे l
  5. किस विज्ञापन को देखकर न डिओडोरेंट खरीदे l
  6. किसी भी ब्रांड का डिओडोरेंट लगाने से पहले उसके बारे मे अच्छे से जानकारी हासिल कर ले फिर उस डिओडोरेंट को ख़रीदे l

इंडिया मे हर वैरायटी और fragrance के डिओडोरेंट मोजूद है और हर ब्रांड ने कई कई तरह की fragrance मे deo को बनाया है l काफी सर्च करने के बाद Amazon  और Flipkart पर लोगों की रिव्यु जानकर हम 5 Best long lasting deodorant in india  मे है उनको लेकर आये जिनको अच्छी रेटिंग मिली है और हर किसी पर विश्वास भी बनया है l

AXE ( signature )

यह daily इस्तमाल होने वाला डिओडोरेंट है इस डिओडोरेंट को आप collage जाते समय इस्तमाल कर सकते है अगर मूवी देखने जा रहे है तब भी यह इस्तमाल के लिए के अच्छा डिओडोरेंट है l

 

5 Best long lasting deodorant in india

 

इसमें company दावा करती है इसकी स्मेल 24 घंटे रहेगी इसमें 0% गैस है इसकी गंध strong woody जैसी है ingredient की बात करे तो इसमें cinnomon bark, चन्दन और वनीला की गंध आती है इसकी बोतल 154 ml 182 रुपए की है 4.6 इसकी रेटिंग है l

NIVEA MEN ( fresh active)

इस डिओडोरेंट की गंध माइल्ड है इस डिओडोरेंट की company दावा करती है ये 48 घंटे तक आपकी बॉडी को पसीने से प्रोटेक्ट करेगा इसकी स्मेल बिलकुल भी strong नही है l

 

5 Best long lasting deodorant in india

 

इसमें निम्बू के छिलके जैसी महक आती है इसकी fragrance बहूत अच्छी और सुपर है इसकी 150 ml की बोतल 129 रूपये की है 4.6  इसकी रेटिंग है l

 

इसे भी पढ़े :- टी शर्ट को कैसे पहने किस तरह कॉम्बिनेशन बनाये टी शर्ट का 

NIKE ( up and down )

इस  डिओडोरेंट की गंध फ्रूटी की तरह की आती है nike के डिओडोरेंट बहूत valueable और पोपुलर है ये डिओडोरेंट स्पेन मे बने हुए है l  इसकी गंध आपकी बॉडी पर 7 से 8 घंटे लास्ट करती है

 

5 Best long lasting deodorant in india

 

ये प्लीजेंट खसबू के साथ आता है जो आपके पूरे दिन को तरोताजा कर देती है l  इसकी बोतल 200 ml की 265 रूपये की आती है इसकी रेटिंग 4.7 है l

WILD STONE ( code steel )

वाइल्ड स्टोन का code steel डिओडोरेंट पुरषों के लिए आइकोनिक खसबू वाला डिओडोरेंट है यह हमारी बॉडी को 7 से 8 घंटे तक पसीने से बचाता है और उसकी दुर्गन्ध को रोकता है l

 

5 Best long lasting deodorant in india

 

इसमें मीठी वुडी फलों की महक आती है इसे फॉर्मल और causal दोनों तरह की पार्टी मे इस्तमाल किया जा सकता है यह 120 ml की बोतल मे 195 रूपये मे आता है इसकी रेटिंग 4.7 है l

DOVE ( GO FRESH CUCUMBER AND GREEN  TEA )

यह इंडियन मार्केट मे बहूत ही फेमस ब्रांड है इसके सभी डिओडोरेंट बहूत ही अच्छे है इसकी गंध बिलकुल भी strong नही है इसकी गंध बड़ी समूथ और प्लीजेंट है l

 

5 Best long lasting deodorant in india

 

इसमें ग्रीन टी और कुकुम्बर की हलकी हलकी महक आती है यह काफी समय तक आप की बॉडी पर अपनी गंध बनाये रखता है l

इसकी company 24 घंटे तक लॉन्ग लास्टिंग का दावा करती है इसकी बोतल आप को 169 ml की 110 रूपये की मिल जाती है इसकी रेटिंग 4.7 है l

आशा करते है हमारे द्वारा दी गई जानकरी आप के लिए सहायक हो आप को ये आर्टिकल 5 Best long lasting deodorant in india कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स मे बताये l

Leave a Comment