QRAA MEN FACE SCRUB, रिव्यु और हिंदी में जानकारी

यह फेस स्क्रब एक क्रीमी उत्पाद है l चहरे की सफाई के लिए सिर्फ क्लींजर की ही आवश्कता ही नही होती बल्कि स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाये रखने के लिए स्क्रब की आवश्कता होती है l

किस भी स्किन उत्पाद को खरीदने से पहले अपनी स्किन के बारे में पता होना चाहिए की आप की स्किन किस टाइप की है l आप ऐसा ही उत्पाद ख़रीदे जो आप की चहरे के स्किन के साथ खरा उतरे और आज हम QRAA MEN FACE SCRUB के बारे में बात करंगे l

QRAA MEN FACE स्क्रब क्या है?

Qraa Men Scrub एक शानदार उत्पाद हैl जो की चमक और नवीनता का दावा करता है l जो की पुरषों की सख्त तवचा की अच्छे से देखभाल करता है l और यह रस्यनिक मुक्त है, पुरुष के चहरे की सभी तरह की स्किन के लिए काम आता है l

यह स्क्रब त्वचा को भीतर से साफ करने में सहायक होता है। इस स्क्रब के प्रयोग से आपके चेहरे की स्किन, स्वास्थ्य और चमक जाती है।

स्क्रब करने से क्या होता है?

स्क्रब करने से पुरुषों की स्किन पर जो डेड सेल्स बने हैं, यह उनको कम करता है। यह स्क्रब आपकी स्किन टोन और टेक्सचर को इंप्रूव करने में काफी मदद करता है। ये आपके रोमछिद्रों को खोलता है और त्वचा को समूथ बनाता है।

Qraa Men Face Scrub मे कोनसे तत्व होते है?

इसमे चन्दन के आर्क, हल्दी के आर्क, आखरोट के आर्क और बादाम का तेल, मोरिंगा बटर जैसे प्राकतिक तत्व मोजुद होते है l जो की पुरुषों की स्किन के लिए एक अच्छा स्क्रब है l

How To Use Qraa Men Face Scrub (स्क्रब को कैसे इस्तमाल करे)

स्क्रब को कैसे लगाया जाता है।

  • स्क्रब को लगाने से पहले अपने चहरे को साफ पानी से धोये l
  • अवश्यक मात्रा में अपने चहरे पर स्क्रब को लगाये सामान रूप से आँखों को बचाकर पुरे चहरे पर स्क्रब को अच्छी तरह से फेलाये l
  • साफ पानी से और हलके हाथों से पुरे चहरे को हल्का हल्का रगड़े l
  • ज्यादा टाइट हाथों से चेहरे की स्किन को ना रगड़ें ऐसा करने से चेहरा रफ हो जाएगा।

स्क्रब आपको कितने दिनों में करना चाहिए?

स्क्रब आपके चेहरे को ग्लोइंग और चमक देता है। इसके चक्कर में आप अपनी स्किन और भी ज्यादा चमकदार बनाने के लिए इसे रोजाना इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। इसलिए सप्ताह में दो बार इसे लगाएं।

QRAA MEN FACE स्क्रब करने के बाद चेहरे पर क्या लगाएं?

स्क्रब करने के बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। फिर 5 मिनट के अंतराल के उपरांत आप जो क्रीम लगाते हैं वो लगा सकते हैं।

Benefits Of Qraa Men Scrub(लाभ और विशेस्ताये)

स्क्रब के फायदे।

  • इससे त्वचा साफ रहती है। यह शुष्क त्वचा को कोमल बनाता है।
  • यह पिम्पल को कम करता है। यह मृत कोशिकाओं को हटाता है।
  • तवचा में जमी हुई गंदगी और अशुद्धियों को हटाता है l
  • ब्लैकहड्स को कम करता है l
  • मुहासे और दाने के निशान को हल्का करने में मदद करता है l
  • तवचा को पुनजीवित और स्वस्थ तवचा और बढावा देता है l

 

 

नियमित रूप से इसका उपयोग करने से यह चहरे की स्किन को चिकना और मुलायम कर देता है l तवचा में एंटी एजिंग लाभों को स्थापित करता है l

यह तवचा की उम्र बढने और चहरे पर पड़ने वाली झुरियों को परभावी ढंग से रोकता है l और लम्बे समय तक युवा वैभव बनाये रखता है l और इसकी गंध भी अच्छी है l और यह चिकना और येलो कलर का होता है और oily स्किन को सॉफ्ट कर देता है l

QRAA MEN FACE स्क्रब के नुकसान

वैसे तो अब तक का इस स्क्रब का कोई साइड इफेक्ट देखने को नही मिला है। जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से कुछ नुक्सान हो सकते हैं। इसलिए इसे जरूरत से ज्यादा ना लगाएं अगर स्किन को लेकर कोई प्रॉब्लम आती है तो डॉक्टर की सलाह ले।

Manufacturer (किस company द्वारा बनाया गया)

RG Biocosmetic Private Limited,

New Delhi

FAQ

Q : क्या यह फेसवास की तरह है?

ANS : नहीं है, यह फेसवास की तरह नहीं होता है।

Q : क्या इसे रोजाना लगाया जा सकता है?

ANS : नहीं, इसे रोजाना इस्तेमाल न करें। हर रोज इस्तमाल करने से यह आप की स्किन को हानि पहुंचा सकता है।

Q : क्या इसके कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं?

ANS : नहीं, इसके कुछ साइड इफेक्ट नहीं होते। अगर कुछ स्किन प्रॉब्लम आती भी है तो आप डॉक्टर से एक बार संपर्क जरूर करें।

Q : इसे सप्ताह में कितनी बार लगाना चाहिए?

ANS : सप्ताह में इसे दो बार लगा सकते हैं।

Q : क्या यह मुंहासों को मिटाता है?

ANS : हाँ, यह कील मुंहासों को दूर करता है।

हमारे द्वारा इस आर्टिकल QRAA MEN FACE SCRUB में दी गई जानकारी आप को कैसी लगी comment box में जरूर बताये।

Leave a Comment