IBPS Full Form in Hindi

हेलो दोस्तों आज का टॉपिक कुछ अलग है ,आज हम जानेगे की IBPS क्या होता है ? IBPS का फुल फॉर्म क्या होता है? ,और इसमें अपना करियर कैसे बनाये ,और किस किस जगह आप जॉब पा सकते है। ऐसी हर जानकारी आज आप तक में साझा करूँगा।

IBPS क्या है ?

यहाँ IBPS बैंकिंग लाइन वालो के लिए होता है ,जिसको बैंक में नौकरी करना होता है ,ये उसी के लिए एक एग्जाम है ,जिससे हम IBPS के नाम से जानते है ,बहुत अच्छा और बैंक में नौकरी मिल जाती है इस एग्जाम को क्लियर करने से।
IBPS के बैंकिंग में जॉब्स देने वाला एक प्लेटफार्म है जहा आप अपना फॉर्म फील कर आप एग्जाम देके बैंक की नौकरी पा सकते है    बैंक के लगभग सभी पदों पर नियुक्ति प्रदान करती है, इसके लिए यह ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करती है | IBPS के द्वारा प्रत्येक हर साल परीक्षा का आयोजन किया जाता है | जिससे बहुत सारे लोग एग्जाम देते है और बैंक में नौकरी पा जाते है।

 

IBPS Full Form क्या होता है ?

IBPS Full Form :- Institute Of Banking Personnel Selection होता है।

IBPS बैंक लिस्ट 

1. Allahabad Bank
2. Andhra Bank
3. Bank of Baroda
4. Bank of India
5. Bank of Maharashtra
6. Canara Bank
7. Central Bank of India
8. Corporation Bank
9. Dena Bank
10. IDBI Bank
11. Indian Bank
12. Indian Overseas Bank
13. Oriental Bank of Commerce
14. Punjab National Bank
15. Punjab and Sind Bank
16. Syndicate Bank
17. UCO Bank
18. Union Bank of India
19. United Bank of India
20. Vijaya Bank

IBPS द्वारा चयनित पद :-

  • क्लर्क पद
  • पीओ पद
  • स्पेशल ऑफिसर पद
  • ग्रामीण बैंक क्लर्क पद
  • ग्रामीण बैंक पीओ पद
  • ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल I
  • ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल II

 

IBPS के लिए योग्यता 

IBPS परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निचे बताई गयी योग्यताएं होनी चाहिए।

  • शैक्षिक योग्यता: IBPS Exam 2021 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। फिर चाहे वह किसी भी विषय में किया हो।
  • आयु मानदंड: इस परीक्षा के लिए आवेदक की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच होना जरुरी है।
  • भाषा कुशलता: उम्मीदवार का राज्य क्षेत्र की आधिकारिक भाषा को पढ़ने, लिखने और बोलने का ज्ञान होना चाहिए।
  • कंप्यूटर का ज्ञान: उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए क्योंकि IBPS PO, Clerk परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है।

IBPS आवेदन की प्रक्रिया 

आईबीपीएस हर साल बैंकों में विभिन्न पदों पर भर्तियां (IBPS Recruitment) निकालती है, जिन्हें आप आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर देख सकते हैं।

IBPS Exam 2021 तीन चरणों में होता है – पहला है प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) और दूसरा चरण है मुख्य परीक्षा (Mains Exams), मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार तीसरे चरण यानि साक्षात्कार (Interview) के लिए चुने जाते है। आपको एक बात और बता दें की IBPS Clerk Exam में साक्षात्कार नहीं होता है।

IBPS के लिए आवेदन के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. आईबीपीएस पीओ अथवा क्लर्क पद पर आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएँ।
  2. अब आपको इसके होम पेज पर IBPS Probationary Officer/ Clerk भर्ती 2021 के नोटिफिकेशन पर प्रोवाइड की गई लिंक पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आप New Registration पर क्लिक करें और सभी जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि डालें।
  4. अपनी फोटो अपलोड करें और हस्ताक्षर जोड़ें।
  5. इसके बाद अपनी मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट अपलोड करें, और सबमिट पर क्लिक कर दें।
  6. अब आपको आपकी पंजीकरण आईडी यानि रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपकी ईमेल आई डी पर प्राप्त हो जाएंगे।
  7. अब आप परीक्षा केंद्र का चुनाव करें, ध्यान रखें कि फॉर्म जमा हो जाने के बाद आप आप फिर उसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते।
  8. इसके बाद आप ऑनलाइन UPI के जरिए या Net Banking के जरिए फीस का भुकतान करें, और इसके बाद आप अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

IBPS के Works :-

  • बैंकों से रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त करना
  • रिक्त पदों भरने के लिए विज्ञापन जारी करना
  • निर्धारित तिथि को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करना
  • परीक्षा का परिणाम जारी करना
  • मुख्य परीक्षा का आयोजन करना
  • साक्षात्कार का आयोजन करना
  • नियुक्ति पत्र जारी करना

IBPS POST और उसकी योग्यता 

  • IT Officer :-  Bachelor Degree with B Level Certificate OR Engineering Degree Computer Science/ Computer Applications/ Information Technology / Electronics / Electronics & Telecommunications/Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation. OR Master Degree.
  • Agriculture Field Officer (AFO) :- Bachelor Degree in Engineering with  Agriculture OR Equivalent Subject.
  • Rajbasha Adhikari :- Master Degree in Hindi with English as a Subject in Degree Level. OR Master Degree in Sanskrit with Hindi and English as a Subject in Degree Level.
  • Law Officer :- Bachelor Degree in Law 3 Year OR 5 Year. Enrolled with Bar Council.
  • HR / Personal Officer :- Master Degree / PG Diploma in Personnel Management / Industrial Relations/ HR / HRD/ Social Work / Labour Law.
  • Marketing Officer (MO) :-Master Degree / PG Diploma in Marketing / PGDBA / PGDBM/  PGPM/ PGDM
  • Probationary Officer PO / Management Trainee MT :- Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized Board in India.

ये सरकारी संस्था हर साल कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए अनेक पदों के लिए रिक्रूटमेंट करती हैं. इसके अंतर्गत लिए जानी प्रक्रिया में अनगिनत आवेदन आते हैं.

लेकिन जो नए युवक होते हैं उन्हें इसकी परीक्षा प्रणाली के बारे में जरुरी सारा ज्ञान नहीं होता है.

यहाँ हम आपको इसके अंतर्गत लिए जाने वाली परीक्षाओं के चरणों के बारे में बताने जा रहे हैं. आज के समय में हर साल चार अलग तरह की परीक्षाएं लेती हैं और इसमें से हर परीक्षाओं को 3 से 4 महीने के अंतराल में लिया जाता है.

IBPS SO

यह परीक्षा Specialist Officers (विशेषज्ञ अधिकारियों) के लिए ली जाती है. SO स्केल वन के अंतर्गत मानव संसाधन, HR, IT, कानून आदि क्षेत्रों में जूनियर लेवल पर ग्रेट प्रबंधन सेवाएं प्रदान करता है.

स्केल 2 SO के अंतर्गत एमबीए, पीजी, पीजीडीबीएम, आदि प्लस काम के अनुभवी विशेषज्ञों की जरूरत होती है.

इस में 3 फेज में exam लिया जाता है.

  • Online Preliminary Exam
  • Online Mains Exam
  • Interview Process

IBPS Clerk 

इसके अंतर्गत दो परीक्षाएं ली जाती है प्रारंभिक पदों, मुख्य पदों के लिए और क्लर्क पदों के लिए.

  • Preliminary Exam
  • Main Exam

Preliminary Exam

इस के Preliminary exam में तीन सेक्शन होते हैं. जिस में Aptitude, Reasoning और English की परीक्षा ली जाती है.

ऑनलाइन लिए जाने वाली इस परीक्षा में English के 30 सवाल पूछे जाते हैं. इसके अलावा Numerical Ability paper और reasoning से 35-35 सवाल का जवाब परीक्षार्थी को देना होता है.

इसके लिए परीक्षार्थियों को एक घंटे का समय दिया जाता है.

Section    No. of Question
English 30
Reasoning 35
Numerical Ability paper 35

Main Exam

जब परीक्षार्थी Preliminary exam पास कर लेते हैं तो उन्हें Mains का exam भी देना होता है. ऑनलाइन लिए जाने वाले  इस exam में 4 सेक्शन होते हैं. जिसके लिए परीक्षार्थियों को 3 घंटे का समय लगता है.

Section     No. of Question
General Financial Awareness 50
Computer 50
Reasoning and Aptitude 50
English 50

IBPS PO

इसमें भी तीन चरणों में एग्जाम लिए जाते हैं.

  • Preliminary Exam
  • Main Exam
  • Interview

 

Preliminary Exam

इस के Preliminary exam में तीन सेक्शन होते हैं. जिस में Numerical Ability, Reasoning Ability और English Language की परीक्षा ली जाती है.

ऑनलाइन लिए जाने वाली इस परीक्षा में English Language के 30 सवाल पूछे जाते हैं. इसके अलावा Numerical Ability और Reasoning Ability से 35-35 सवाल का जवाब परीक्षार्थी को देना होता है.

इसके लिए परीक्षार्थियों को एक घंटे का समय दिया जाता है.

Section  No. of Question
English Language 30
Numerical Ability 35
Reasoning Ability 35

Mains Exam 

जब परीक्षार्थी Preliminary exam पास कर लेते हैं तो उन्हें Mains का exam भी देना होता है. ऑनलाइन लिए जाने वाले इस exam में 4 सेक्शन होते हैं और इसमें कुल 200 मार्क्स के सवाल पूछे जाते हैं जिसके लिए 180 मिनट यानि 3 घंटे का समय दिया जाता है.

इस साल से इसमें एक एक्स्ट्रा सेक्शन Descriptive सेक्शन के रूप में जोड़ा गया है. इस में गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाती है और हर गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क कट जाता है.

Section            No. of Question
Data Analysis & Interpretation 35
Reasoning and Computer
Aptitude
45
English language 35
General/Economy/Banking
Awareness
40

Interview

दोनों तरह के एग्जाम पास कर लेने के बाद जो भी कैंडिडेट क्वालीफाई कर जाते हैं तो उनसे इंटरव्यू लिया जाता है. इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों का सही जवाब भी देना जरूरी है क्योंकि यह भी चयन प्रक्रिया में बहुत ही अहम रोल निभाती है.

इसमें आपके बात करने के तरीके और कम्युनिकेशन स्किल को चेक किया जाता है. इंटरव्यू की भी तैयारी आप सही तरीके से करें और हो सके तो आप यूट्यूब में वीडियोस देख कर आप तैयारी कर सकते हैं.

Also Read :-
  • कंप्यूटर क्या है ?और कंप्यूटर के प्रकार कितने होते हैं?
  • ATM kya Hai ? ATM full Form in Hindi
  • IAS-Interview Question How Many Gears are there in the Train
  • सुमित्रा देवी :- गरीब मां ने चपरासी का काम करते हुए भी बेटों को बनाया IAS, डॉक्टर और इंजीनियर

IBPS RRB

देश भर में फैले ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित बैंक के असिस्टेंट और ऑफिसर ग्रेड के पदों के लिए इस IBPS RRB के तहत परीक्षा लेकर कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जाता है.

आइबीपीएस हर साल इस परीक्षा का आयोजन करती है जिसके तहत ऑफिस असिस्टेंट, मार्केटिंग मेनेजर, इत्यादि पदों की नियुक्ति की जाती है. इसमें भी 2 चरण में परीक्षा ली जाती है.

  • Preliminary Exam
  • Main Exam

कार्यालय सहायक के पद पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाता है. इसमें कैंडिडेट का चयन Mains exam में मिलने वाले अंकों के आधार पर किया जाता है.

Preliminary Exam

Section No. of Question
Reasoning 40
Numerical Ability 40

Mains Exam

Reasoning Paper 40
Numerical Ability Paper 40
English/Hindi Language Paper 40
Computer Knowledge 40
General Awareness Paper 40

 

Leave a Comment